कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गन्ना किसानों और गरीबों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गन्ना किसानों और गरीबों की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन 

महराजगंज के निचलौल तहसील में कांग्रेसी नेता राजू कुमार गुप्ता व राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने गन्ना किसानों और गरीबों की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए। जनसमस्याओं का पत्रक एसडीएम को सौंपकर इसके समाधान की मांग की। इस दौरान गड़ौरा चीनी को चलाने और गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग रखी गई।


नेतृत्व कर रहे राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार के किसान विरोधी रवैए के चलते पिछले वर्ष भी किसानों का गन्ना गड़ौरा मिल में आपूर्ति नहीं हो सका। इस वर्ष भी सरकार नई चीनी मिलों को चला रही है और गड़ौरा मिल प्रबंधन पर चलाने के लिए दबाव नहीं बना रही है। राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इटहिया ग्राम पंचायत समेत कई ग्राम पंचायतों में गरीबों को आवास देने के नाम पर लूट मची हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन पाल ने कहा कि प्याज की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि से लोगों की जेब ढीली हो रही है। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रेनू गुप्ता व राजवीर गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किया। इस दौरान विराज वीर अभिमन्यु, विजय अंगारा, शिव प्रताप चौहान, आलम खान, संजय गुप्ता, युसूफ खान, इन्द्रजीत मौर्य, लोरिक यादव, वेदव्यास मौर्य, जग्गू नेता आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ