जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किसानों से की अपील

जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किसानों से की अपील


 कुशीनगर: जनमानस के स्वास्थ्य के लिए भयंकर रुप से हानिकारक धान की फसल के पुआल जलाये जाने के प्रकरण में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा एक भी घटना होने पर संम्बन्धित किसान, उस गांव के प्रधान सरपंच समेत अन्य उत्तरदायी जनप्रतिनिधि सहित पुलिस एंव प्रशासन के निचले स्तर से उच्चतम स्तर तक के कर्मियों/ अधिकारियों को मा0 उच्चतम न्यायालय के अवमानना का दोषी मानने के आदेश पारित किये गये है। इस संम्बन्ध में निरन्तर सजगता एंव जागरुकता के प्रयासों के बीच ही जिलाधिकारी कुशीनगर डा0 अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र व कृषि विभाग द्वारा जनपद कुशीनगर के किसानों से अपील की गयी है कि सभी किसान अपनी धान की फसल जड़ से ही काटें। यदि कोई भी किसान अपनी धान की फसल ऊपर से काटकर पुवाल जलाता है तो वह माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना के दोषी होगें। उस गांव के प्रधान भी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अवमानना के दोषी होगें। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी उनके विरुध्द नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी जैसा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ