जनपद के जिम्मेदार लोग मौन धड़ल्ले हो रही अवैध सामानों की तस्करी

जनपद के जिम्मेदार लोग मौन धड़ल्ले हो रही अवैध सामानों की तस्करी


महराजगंज जनपद का भारत और नेपाल वार्डर सीमा जो खनुआ के नाम से जाना जाता है वहां पर अवैद्म सामानों की तस्करी जोरों पर हो रही है नौतनवा तासील के अन्तर्गत आने वाला यह वार्डर काफी मसहूर हो चुका है यहां पर तो रात की बात अलग है दिन में ही तस्कर वे खौफ अवैद्म सामानों के लेकर भारत से नेपाल और नेपाल से भारत एक कर दिए हैं लेकिन किसी अधिकारी का पता तक नहीं चलता इतना ही नहीं काफी लोग अपना गोदाम भी बना रखे हैं जो पीकप द्वारा नौतनवा कस्वे से माल लाकर और क्षण मात्र में उस पार कर देते हैं ,किराना एवं कृशिबीज भड्डार जो वार्डर पर ही बड़े बड़े गोदाम बना लिए हैं जिससे मात्र पांच मीनट उनको सीमा पार करवानें में लगता 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ