इसे मां की महिमा कहें या अन्य वजह... घंटों की मशक्कत के बाद भी चोर मंदिर की दानपेटी नहीं तोड़ सका। लखीसराय शहर के बीचोंबीच स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में गुरुवार की देर रात चोरी की घटना नाकाम साबित हुई। दो की संख्या में चोर काफी देर तक मंदिर परिसर में वृहद दान पेटी का ताला तोड़ने को प्रयासरत रहे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी चोरों को सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है यदि ताला टूट जाता, तो करीब पांच लाख की नकद राशि की चोरी से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
दरअसल, गुरुवार की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच दो की संख्या में चोर मंदिर के मुख्य ग्रील के निचले हिस्से के एंगल को तोड़कर प्रवेश कर गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक चोर नाबालिग है। मंदिर परिसर में प्रवेश करने के बाद चोरों ने पहले भंडार गृह का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। यहां चोरों को कुछ भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद हॉल का ताला तोड़ा, वहां भी चोरों को कुछ नहीं हाथ लगी। अंत में चोरों ने दान पेटी, जिसमें तमाम दान की राशि को रखी जाती थी, उसपर नजर पड़ी। चोरों ने दान पेटी के एक ताला को तो तोड़ लिया, लेकिन दूसरा को तोड़ पाने की घंटों की मशक्कत नाकाम साबित हुई। इसी बीच नाबालिग चोर की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। चोर ने मुंह पर गमछा लपेटकर सीसीटीवी कैमरे को ध्वस्त कर दिया। हालांकि नाकाम कोशिशें के बाद दोनों चोर वहां से फरार हो गए।
सुबह-सबेरे करीब चार बजे मंदिर की सफाई करने पहुंचे दिनेश ने टूटे ताले को देखकर कमेटी के अधिकारियों व सदस्यों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कमेटी के लोगों ने देखा कि सभी सामान सुरक्षित है। इधर जानकारी पर पहुंचे कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है। फुटेज के अनुसार दो की संख्या में चोर होने की पुष्टि हुई है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है। किसी भी तरह का नुकसान मंदिर प्रशासन को नहीं हुआ है।
0 टिप्पणियाँ