थाना क्षेत्र के पिनरथु कला गांव में एक इंच जमीन को लेकर उत्पन्न विवाद में मंगलवार को एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक पिनरथु कला गांव के पश्चिम टोला निवासी बिन्दा सिंह (55 वर्ष) था। परिजनों ने बताया कि उसके पड़ोसी मंगलवार की सुबह अपने घर के सामने ईंट से नाला बनाने के लिए दीवार जोड़ रहे थे।
नाला बनाने के दौरान जबरन उसके घर के सामने दीवार जोड़ने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में बिन्दा सिंह के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इससे वे घायल होकर गिर गए। गिरने के बाद परिजन सीवान इलाज के लिए ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पहुंच घटना की गम्भीरता से जांच की।
परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से ही दूसरे पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हैं। पुलिस ने कहा कि परिजनों ने अभी एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर उठा था विवाद
पिनरथु कला गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर उठा विवाद हत्या तक पहुंच जाएगा यह किसी ने नहीं समझा था। जमीन की वस्तुस्थिति देखी जाय तो दोनों पक्ष अपनी जमीन पर कब्जा कर लिए हैं। घर के सामने आम सड़क है। एक पक्ष सड़क की सरकारी जमीन में नाला बनाने के लिए ईंट की दीवार जोड़ने लगा। दूसरा पक्ष इस बात पर अडिग था कि आप दीवार अपने घर के सामने ही खड़ी कीजिए। जबकि दीवार जोड़ने वाला पक्ष करीब एक इंच दूसरे पक्ष की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। तू - तू, मैं - मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते यह मारपीट हत्या में तब्दील हो गयी।
0 टिप्पणियाँ