महाराष्ट्र में जहां देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना की मुंबई के होटल ट्राइडेंट में बैठक हुई. इस मीटिंग में सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना गठबंधन का नेता चुन लिया है. इसके बाद शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे की शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह को न्यौता देंगे.
मुंबई के होटल ट्राइडेंट में हुई एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की बैठक से निकले शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए गृहमंत्री अमित शाह को न्यौता देंगे. दरअसल, जब पत्रकारों ने संजय राउत से पूछा, क्या शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां, हम सभी को आमंत्रित करेंगे. हम अमित शाह जी को भी आमंत्रित करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ