जौनपुर में शाहगंज कोतवाली के अयोध्या मार्ग स्थित ताखा पश्चिम गांव में रविवार को स्कार्पियो व बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद एक युवक की मौत हो गई। हादसे से भड़के ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक की पिटाई करते हुए बंधक बना लिया और सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें कोतवाली निरीक्षक समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव से निरीक्षक के वाहन का शीशा चकनाचूर हो गया। भीड़ ने आधा दर्जन अन्य गाडि़यों के शीशे तोड़ डाले। भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मडवां मोहिद्दीनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव रविवार दोपहर बाइक से ससुराल खैरुद्दीनपुर जा रहा था। ससुराल से एक किलोमीटर पूर्व ताखा पश्चिम गांव के समीप पहुंचा तो अयोध्या की ओर से आ रहे स्कार्पियो से टक्कर हो गयी। दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। स्कार्पियो सवार किसी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे थे। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और स्कार्पियो चालक पवन चौरसिया को बंधक बनाकर पिटाई करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब चालक का बचाव किया तो उग्र लोगों ने पथराव कर दिया। क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव ने मोर्चा सम्भाला। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह ग्रामीणों को खदेड़ा और चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। सूचना पर एसपी सिटी डा. अनिल पाण्डेय मौके पर पहुंचे और क्षेत्राधिकारी व कोतवाली निरीक्षक को मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
पथराव में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक मंशा राम कांस्टेबल अश्वनी शर्मा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये। उनका इलाज कराया गया। मौके से पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में सीओ ने कहा कि वाहन टक्कर में युवक की मौत और पुलिस पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ