गरीबों की कस्तूरी कही जानेवाली प्याज के दाम आज 100 रुपए को पार कर गए हैं. सौराष्ट्र और महाराष्ट्र में अतिवृष्टि के कारण प्याज को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से प्याज की कीमत प्रति किलो रु. 100 को पार कर गया है.
पहले प्याज प्रति किलो 30 से 40 रुपए प्रति किलो उपलब्ध थी, जो आज 100 रुपए के ऊपर चली गई है. प्याज की आपूर्ति को सामान्य बनाने और कीमतों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से कई नियमों में ढील दी गई है. साथ ही आगामी दिनों में अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान से प्याज आयात करने का फैसला किया गया है. केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और नवंबर के आखिर में या दिसंबर के प्रारंभ प्याज की कीमतें कम हो सकती हैं.
प्याज के दामों को नियंत्रित करने की दिशा में कई राज्यों ने कवायद तेज कर दी है. लेकिन गुजरात सरकार ने इस दिशा में विचार कर रही है. कृषि मंत्री ने कहा है कि गुजरात के लोगों को प्याज के बढ़ते दामों से राहत देने पर विचार करेगी. जबकि दिल्ली समेत राज्यों में प्याज पर सब्सिडी देकर लोगों को राहत दी जा रही है. लेकिन गुजरात के लोगों को प्याज पर कब राहत मिलेगी, इसका इंतजार है. गुजरात के फुटकर बाजार में प्याज 80 से 100 प्रति किलो बिक रही है. बेमौसम बारिश और कीट की वजह से प्याज की फसल इस बार खराब हो गई है.
0 टिप्पणियाँ