बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ गांव के पोखरे में शनिवार को युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान रेंगी गांव के बेचन प्रसाद (45) के रूप में हुई।मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर को बेचन अचानक घर से लापता हो गए थे। उन्हें खोजने की काफी कोशिश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दो दिन बाद सोनहा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। सोनहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ