एफसीआई गोदाम पर डीएम का छापा , कई अधिकारियों की लगी क्लास 

एफसीआई गोदाम पर डीएम का छापा , कई अधिकारियों की लगी क्लास 


DM ने राजकीय विपणन का किया औचक निरीक्षण
 
जौनपुर  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राजकीय विपणन गोदाम जौनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोटेदारों द्वारा शिकायत की जाती है कि गोदाम से राशन कम मिलता है। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि प्रत्येक बोरी पे स्टेन्सिल से एक कोड डाला जाना था जो कि इस गोदाम पर नही हो रहा है इसके लिए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया किया बिना स्टेन्सिल कोड के कोई भी बोरी गोदाम से बाहर नही जायेगी। उन्हाने कोटेदारों को दिये जा रहे राशन के  वजन एवं मशाीनों की जांच कि और पाया कि किसी भी प्रकार की घटतौली नही की जा रही है। कोटेदारों को सही वजन का राशन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आज से दो अधिकारियों की डुयटी लगायी जो कि वीडियोग्राफी के साथ निगरानी करेंगे की कौन सा कोटदार आ रहा है और कितनी मात्रा में खाद्यान लेकर जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में एक अधिकारी नियुक्त किये जा रहे है जो सुनिश्चित करेंगे कि गावं में पुरा राशन पहुच गया कि नही ।
             जिलाधिकारी ने विकास खण्ड धर्मापुर के ग्राम पंचायत देवचन्द्रपुर के सेन्टर मीरपुर के कोटेदार के गोदाम के खाद्यानों की जांच की। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह को निर्देश दिया कि टीम लगाकर 135 अन्त्योदय कार्ड धारकों के घरों की जांच करे कि कितना राशन वितरित किया गया है तथा कार्डधारकों से कोटदार द्वारा कितना मूल्य लिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा चाचकपुर मुसहर बस्ती में जाकर राशन की वितरण की हकीकत जानी। हीरालाल का अन्त्योदय कार्ड के स्थान पर पात्र गृहस्थी का कार्ड बनाने का निर्देश दिया। गावं में ग्रामीणों ने निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने की जानकारी प्राप्त हुयी। 
       निरीक्षण के दौरान गांव के बच्चों से गिनती एवं पहाड़ा भी सुना। रामधनी ने 03 का पहाड़ा शिवानी ने 02 एवं 10 का पहाड़ा सुनाया। उन्हाने बच्चों के माता-पिता से स्कूल भेजने को कहा। जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा सवालों के सही जवाब देने पर पुरस्कार स्वरूप 50-50 रूपये दिये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ