जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम ने जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ इलाके आदि स्थानों पर पाए गए 04 मनचलों एवं शोहदों पर की कार्यवाही ।
विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक को प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 श्रीमती संध्या रानी तिवारी द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत थाना चील्हीया व शोहारत गढ़ थानाक्षेत्र में आज स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों पर चेकिंग की । इस दौरान 04 शोहदे पकड़े गये । पकड़े गये शोहदो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की । शोहदो के घर वालो से बात करने के बाद घरवालों के द्वारा पुनः गलती ना करने के आश्वाशन तथा शोहदो ने माफी मांगने व भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने के शपथ खाने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया l
एन्टी रोमियो स्क्वाड सिद्धार्थनगर ने आज थाना चील्हीया के एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम से थाने जाकर मिला गया तथा थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली व उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर दिये गये आदेश निर्देश को बताया गया तथा थाने के एन्टी रोमियो रजिस्टर को चेक किया गया l
एण्टी रोमियों टीम का विवरण
01- महिला उ0नि0 संध्यारानी तिवारी प्रभारी
रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी रामविलास एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी राकेश यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर
04- महिला आरक्षी पूनम गोंड एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- महिला आरक्षी रिनू एन्टी रोमियो टीम जानपद सिद्धार्थनगर |
0 टिप्पणियाँ