जनपद बुलंदशहर थाना जहांगीराबाद अन्तर्गत चौकी देहली गेट जो विगत कई वर्षो से बन्द थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद को चौकी का पुनरुद्धार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप चौकी का पुनरुद्धार कराया गया तथा आज दिनांक 01.11.19 को जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस चौकी देहली गेट का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूपशहर श्री अतुल चैबे व प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीराबाद श्री विवेक शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के व्यापारी व संभ्रान्त व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ