DM एवं SP ने हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व विभिन्न संगठनों के साथ शान्ति समिति की बैठक 

DM एवं SP ने हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व विभिन्न संगठनों के साथ शान्ति समिति की बैठक 

बुलंदशहर: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से श्री राम जन्मभूमि/बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ध्वस्त किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सभागार में जनपद के हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन, मंदिरों के पुजारी, मस्जिदो के इमाम, व्यापार मण्डल के सदस्यों, प्रमुख सामाजिक संगठनों के मुख्य प्रतिनिधि, पेट्रोल पम्प के एसोसिएशन के मुख्य प्रमुख, स्कूल के प्रधानाचार्यो, नगर निकाय अध्यक्ष, आंगनबाड़ी, आशाओं, हिन्दू व मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की । सभी से वार्ता की तथा अपेक्षा की गयी कि सभी समुदाय के लोग आपस मे भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया । बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ