दिव्यांग जनकल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ को दिए निर्देश,अस्पताल में दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाएं:DM

दिव्यांग जनकल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ को दिए निर्देश,अस्पताल में दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाएं:DM


सभी पेंशन योजनाओं के लम्बित आवेदनों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित किया जाय। सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों का भुगतान एक पक्ष के अन्दर सुनिश्चित कराकर उन्हें रिपोर्ट दी जाय। जिला अस्पताल में दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के कार्य में तेजी लाई जाय। यह निर्देश डीएम डा. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक व दिव्यांगजन कल्याण और प्रोबेशन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।


समीक्षा बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कुल 7130 आवेदन फार्म खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर तथा 884 फार्म एसडीएम के स्तर पर लम्बित हैं। इसी प्रकार विधवा पेंशन योजना के तहत डीपीओ स्तर पर 619 व बीडीओ के स्तर पर कुल 507 आवेदन पत्र आख्या के लिए लम्बित हैं। डीए ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द लम्बित आवेदनों को निस्तारित कराकर अपलोड कराएं ताकि पात्रों को समय से पेंशन योजना का लाभ मिल सके। 
बैठक में जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनकल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाएं।


यह हाल है : जनपद में 4700 दिव्यांगों के सापेक्ष अभी तक लगभग एक हजार से अधिक दिव्यांगों का ही यूडीआईडी कार्ड बन पाई है। सीडीओ ने सीएमओ को निर्देश दिए कि अलग काउन्टर बनवाकर दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाएं। सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुुए एडीओ आईएसबी व खण्ड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निसम संगत व पात्रों को भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 


बैठक में सीडीओ आशीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, सहित खण्ड विकास अधिकारीगण व एडीओ समाज कल्याण रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ