दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर महसूस किए गए भूकंप के झटके


दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब, हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी लोगों ने झटका महसूस किया. भारत-नेपाल सीमा भूकंप का केंद्र था. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह की कोई नुकसान की खबर नहीं है. 


बता दें कि सोमवार शाम गुजरात के कच्छ, भचाऊ, अंजार क्षेत्र में भूकंप के झटके लगें. जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. जबकि भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 23 किमी दूर था, जो कच्छ जिले में पड़ता है और यह शाम 7 बजे के बाद भूंकप के झटके आए.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ