देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के ताली मठिया में यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित देसी शराब की दुकान के मुनीम की बदमाशों ने मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर एसपी डा. श्रीपति मिश्र समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस घटना के पीछे रंजिश बता रही है।
नोंकझोंक के बाद मारी गोली
गोरखपुर जनपद के परसा निवासी 48 वर्षीय राजेश यादव ताली मठिया स्थित रामप्रवेश राय के देसी शराब की दुकान पर मुनीम थे। मंगलवार की रात 11 बजे बाइक पर सवार चार-पांच बदमाश पहुंचे और किसी बात को लेकर राजेश से नोंकझोंक के बाद बदमाशों ने उनके सीने में गोली दाग दी।
गोली मारकर बिहार भागे बदमाश
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए, लेकिन तब तक बदमाश यूपी बार्डर पार कर बिहार में फरार हो गए। लोगों ने राजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां राजेश की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कारतूस व अन्य सामान भी मौके से बरामद किया।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - डा. श्रीपति मिश्र, एसपी।
बिहार के बदमाशों पर टिकी पुलिस की निगाहें
मुनीम की हत्या में यूपी ही नहीं, बल्कि पड़ोसी प्रांत बिहार के बदमाशों के शामिल होने की बात पुलिस कह रही है। मंगलवार की रात व बुधवार को दिन में भी देवरिया पुलिस ने बिहार के गोपालगंज व सिवान जनपद में दबिश दी, कुछ बदमाशों को पुलिस ने चिन्हित कर उन तक पहुंचने में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस उन्हें हिरासत में नहीं ले सकी है।
तो दस दिन पूर्व हुए विवाद से जुड़ी है पूरी घटना
मुनीम की गोली मारकर हत्या की घटना से पुलिस गश्त की पोल खुल गई है। बार्डर इलाके में देर रात तक सघन चेकिंग का निर्देश है, इसके बाद भी दुकान पर बदमाश आए और घटना को अंजाम देकर चले गए। पुलिस को इसकी भनक तब लगी, जब लोगों ने सूचना दी। देर रात पुलिस की जांच में नया तथ्य सामने आया। एसपी ने जांच में पाया कि दस दिन पूर्व शराब की दुकान पर विवाद हुआ था। घटना को अंजाम देने के दौरान विवाद करने वाले व्यक्ति का नाम भी बदमाशों ने लिया। पुलिस का मानना है कि इसलिए यह घटना विवाद से जुड़ी हुई लग रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
स्वाट के साथ ही तीन टीमें लगी
मुनीम हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए एसपी के निर्देश पर स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ ही पुलिस की तीन टीमें लगी है। देर रात पहुंची सर्विलांस टीम ने कुछ मोबाइल नंबरों को एकत्रित किया है। जिसके काल डिटेल निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा इस घटना के अनावरण के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का भी पुलिस सहारा ले रही है, ताकि यह पता चल जाए कि घटना के समय घटना स्थल पर कौन-कौन से नंबर प्रयोग किए गए हैं और कौन-कौन से मोबाइल नंबर वहां मौजूद थे ? इसका सुराग हाथ लगते ही पुलिस बदमाशों तक पहुंच जाएगी।
0 टिप्पणियाँ