दर्जनभर ईट भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम ने किया जांच

दर्जनभर ईट भट्ठों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम ने किया जांच

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र से सटे करीब दर्जनभर ईट भट्ठों का शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम ने जांच किया। जांच के दौरान जंगल मे लकड़ी की कटान को देखते हुए ईट भट्ठों पर मौजूद लकड़ी व जंगल से सटे अवैध बालू खनन तथा भट्ठों से होने वाली प्रदूषण की जांच की गई। जांच टीम में खनन विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य शामिल रहे। राजस्व विभाग के सदस्य तहसीलदार राहुल देव भट्ट ने बताया कि उच्चधिकारियों द्वारा वन क्षेत्र से सटे ईट भट्ठों की जांच के लिए चार विभाग के अधिकारियों को मिलाकर एक चार सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इनके निर्देश पर सर्वप्रथम तहसील क्षेत्र अंतर्गत सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज से सटे गांव चौरंगपुर चरगहा में संचालित चार ईट भट्ठों की जांच की गई। जहां पर कुछ लकड़ियां मिली। उसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर के सदस्य द्वारा भट्टा संचालकों को प्रदूषण पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया। गांव करमहिया में तीन ईट भट्ठा, रामचंद्रही में एक व मेघौली में एक भट्ठे की जांच की गई। इस दौरान जांच टीम सदस्य के अलावा नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह, रेंजर जगरन्?नाथ प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ