बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, चार युवकों की मौत

बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, चार युवकों की मौत


 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।  घटना बुलंदशहर जिले की है। सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंद्राबाद-गुलावठी स्टेट हाइवे स्थित मड़ावरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 


वहीं, हादसे में एक युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया है कि मृतक ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के रहने वाले हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ