रविवार दोपहर राजधानी में एक युवक ने बापू भवन के सामने खुद को आग लगा ली। युवक ने आरोप लगाने के पहले काकोरी पुलिस पर जमीन के कब्जे को लेकर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आनन फानन सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह है मामला
काकोरी निवासी युवक अमित रावत ने रविवार दोपहर बापू भवन के सामने मिट्टी का तेल झिड़ककर खुद को आग लगा ली। अमित ने आग लगाने से पहले बताया कि जितेंद्र चौरसिया नामक युवक ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसने आरोप लगाया कि जितेंद्र चौरसिया और काकोरी पुलिस की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा किया गया है। उल्टा अमित पर काकोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। अमित रावत ने कहा कि काकोरी पुलिस उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही थी। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने बापू भवन के सामने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है
0 टिप्पणियाँ