बिना किसी नोटिस के तेजस एक्सप्रेस में काम कर रही 18 ट्रेन होस्टेस सेवा की समाप्त

बिना किसी नोटिस के तेजस एक्सप्रेस में काम कर रही 18 ट्रेन होस्टेस सेवा की समाप्त


बिना किसी नोटिस के तेजस एक्सप्रेस में काम कर रही 18 ट्रेन होस्टेस की सेवा समाप्त करने को लेकर सोशल मीडिया पर गुरुवार को जमकर मुद्दा गरमाया। इस मामले में नई दिल्ली आइआरसीटीसी मुख्यालय ने ट्रेन होस्टेस की तैनाती करने वाली फर्म से जवाब मांगा है।


दरअसल, पिछले दिनों तेजस एक्सप्रेस में ट्रेन होस्टेस की तैनाती करने वाली कंपनी वृंदावन फूड्स ने जरूरत घटने पर 18 टे्रन होस्टेस की सेवा समाप्त कर दी थी। यह सेवा बिना एडवांस  नोटिस के समाप्त की गई थी। इस पर ट्रेन होस्टेस ने सीआरबी विनोद यादव और रेलमंत्री पीयूष गोयल से शिकायत की थी। शिकायत में 18 घंटे ड्यूटी कराने, देरी से वेतन मिलने के आरोप भी लगाए गए थे। ट्रेन होस्टेस ने अवंतिका ने ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनको कुछ शिकायत दर्ज कराने की वजह से निकाला गया था। 


कोच इंचार्ज से हटाए गए जुएब ने कहा कि ट्रेन ने पिछले महीने सत्तर लाख की कमाई की थी। अब कहा जा रहा है कि बोगियां नहीं बढ़ी तो स्टाफ कम कर दिया गया। वहीं आइआरसीटीसी के जेजीएम सिद्धार्थ सिंह कहते हैं कि तेजस एक्सप्रेस में सर्विस देने के लिए जिम्मेदारी निजी फर्म को दी गई थी। फिलहाल फर्म से मामले के बाबत जानकारी मांगी गई है। वहीं ट्रेन होस्टेस की शिकायतों के लिए एक अलग वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। 


बढ़ेगी पेट्रोलिंग 


पूर्व में मोहनलालगंज में पटरियों को काटे जाने जैसी घटनाओं को देखते हुए इस बार आरपीएफ और जीआरपी मिलकर संयुक्त पेट्रोलिंग करेंगे। पेट्रोलिंग करने वाले इंजीनियङ्क्षरग के कर्मचारियों को भी जीआरपी और आरपीएफ के नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे। जीआरपी ने नाइट पेट्रोलिंग के लिए विशेष तैयारी की है। एसपी जीआरपी सौमित्र यादव ने बताया कि पेट्रोलिंग के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।  


408 यात्रियों से वसूला जुर्माना


रेलवे ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ टिकट चेकिंग की। सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसएस यादव के साथ टीम ने गोरखधाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में छापा मारा। इस दौरान 408 बेटिकट यात्रियों से 1.83 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। 


जीआरपी लखनऊ प्रथम 


63वीं अंतर अनुभागीय वैज्ञानिक एवं अनुसंधान फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2019 का आयोजन जीआरपी लाइन में किया गया। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया। प्रतियोगिता में लखनऊ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज एवं आगरा अनुभाग की टीमों ने हिस्सा लिया। जीआरपी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व वाली टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ