बिजली विभाग की लापरवाही से  एक बड़ा हादसा होते-होते टला

बिजली विभाग की लापरवाही से  एक बड़ा हादसा होते-होते टला



महराजगंज के सुभाषनगर में बिजली विभाग की लापरवाही से शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टला। चलती ट्रैक्टर-ट्राली में लटकता 11 हजार वोल्ट का तार सट जाने से ट्राली में करंट उतर गया। स्पार्किंग के कारण ट्राली में फंसा तार धू-धूकर जलने लगा। ट्रैक्टर चला रहे चालक को जब करंट का झटका लगा तो उसने ट्रैक्टर से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।


सुभाषनगर मोहल्ले में सड़क के किनारे दो बिजली के पोलों के बीच में 11 हजार वोल्ट की लाइन के केबल का मोटा तार सड़क से महज पांच-छह फिट की ऊंचाई पर लटक रहा है। शुक्रवार को दिन में मोहल्ले का ही एक ट्रैक्टर चालक अपने खेत में धान लेने के लिए गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी बीच 11 हजार वोल्ट का लटकता तार ट्राली में सट गया और ट्राली में फंसे तार से आग निकलने लगा। ट्रैक्टर-ट्राली में करंट दौड़ गया और चालक ने गाड़ी छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी बीच मौके पर पहुंचे मोहल्ले के दिलीप शुक्ला ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया और तब मोहल्ले की सप्लाई रोकी गई। मौके पर पहुंचे विभागीय लोगों ने ट्राली से तार को अलग किया।


मोहल्ले के समाजसेवी दिलीप शुक्ला, इसराकुल्लाह खां, मनोहर प्रजापति व सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि का कहना है लटकते तार को ठीक कराने के लिए कई बार विभागीय जिम्मेदारों से अपील की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को हुए इस हादसे से लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर लटकते केबिल को बदला या उपर नहीं किया गया तो वे विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ