बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सात अवैध बंदूकों के कारखानों का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम को पुलिस दल ने मुफस्सिल पुलिस थाने के अंतर्गत जिले के हेरुदियारा इलाके में छापा मार कर बंदूकों के सात अवैध छोटे कारखानों का भंडाफोड़ किया.
पुलिस ने हथियार बनाने के विभिन्न उपकरणों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कारखानों से हथियार बनाने की सात बेस मशीनें, एक पिस्तौल, दो अर्धनिर्मित पिस्तौलें, 7.65 मिमी के दो कारतूस, पांच अर्ध निर्मित मैग्जीन और कई उपकरण बरामद किए. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुंगेर निवासी राकेश कुमार, रामानंद महतो, प्रवीण यादव और लखीसराय निवासी मुकेश साहू के रूप में हुई है.
इसके साथ ही एसपी ने कहा कि मुफस्सिल थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
0 टिप्पणियाँ