बिहार: चावल लेकर जा रहे ट्रक में लूटपाट करने की कोशिश,विरोध करने पर ट्रक के खलासी की जमकर पिटाई

बिहार: चावल लेकर जा रहे ट्रक में लूटपाट करने की कोशिश,विरोध करने पर ट्रक के खलासी की जमकर पिटाई


बेतिया : रैक प्वाइंट से चावल लेकर जा रहे ट्रक में लूटपाट करने की कोशिश की गयी. घटना बेतिया-पटजिरवा रोड पर स्थित गिरी टोला परसा के समीप बुधवार की शाम को हुई. इस लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने ट्रक के खलासी की पिटाई कर दी. इलाज के लिए खलासी बासदीन महतो को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ट्रक मालिक साहेब लाल ने बताया कि बेतिया रैक प्वाइंट से ट्रक चावल लोड कर पतरखा स्थित एफसीआई के गोदाम के लिए जा रहा था. जैसे ही ट्रक परसा गिरी टोला के पास सुनसान जगह के समीप पहुंचा. एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पीछे से आगे आए और ट्रक के आगे बाइक खड़ी कर ट्रक रुकवा दिए. इसी दौरान वहां दो अन्य लोग पैदल आ पहुंचे। चारों ने मिलकर ट्रक पर लोड चावल उतारने की कोशिश की. तब पूर्वी चंपारण भेलाही थाना क्षेत्र के सरइठवा बहुआरवा गांव के बासदिन महतो जो ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था ने विरोध किया. इसपर चारों ने उसे पकड़ लिया और पास के बगीचे में ले गए. वहां सभी मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसके नाक से खून आने लगा. पिटाई से बेहोश खलासी वही पड़ा था. बाद में ट्रक चालक सुरेश महतो के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि घायल का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जा रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ