उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में गुरूवार को भैंस बांधने को लेकर हुये विवाद में एक सब्जी विक्रेता की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे हरीबाबू सब्जी बेचने के लिए बाइक से जा रहा था कि तभी रास्ते में हमलावरों ने घेर लिया और उस पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता को हैलट अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रदीप राठौर और उसके तीन भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। परिवार के लोग विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
0 टिप्पणियाँ