भाजपा सरकार के स्वच्छता,स्वास्थ्य के प्रति कार्यप्रणाली की खुल रही पोल : अजय कुमार लल्लू

भाजपा सरकार के स्वच्छता,स्वास्थ्य के प्रति कार्यप्रणाली की खुल रही पोल : अजय कुमार लल्लू


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कानपुर नगर निगम लोगों के जान से खेल रहा है। कानुपर के अंदर नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए जमीन एक्वायर की और लोगों को कहा कि हम कूड़े से बिजली उत्पाद,टाईल्स,खाद निकालेंगे लेकिन आज सच्चाई कुछ और है। शहर में प्रदूषण के लिए ये कूड़ा केंद्र सबसे बड़े कारणों में से एक है। नगर निगम इतना संवेदनशील है कि खुद उसका ऑफिस कूड़े के ढेर से ढक चुका है और उसे कोई चिंता नही 


अजय कुमार लल्लू से स्थानीय लोगों ने बताया 


क्षेत्र के चित्तपुर,सिरसई,बधवापुर,सरायमिता,जमुई,पनका,शंकरपुर,पनकी,वनपुरवा सहित तमाम जगहों के लोगों बुरे तौर पर प्रभावित हैं जिससे लोग संक्रमित रोगों के शिकार हो रहे है। कूड़ा केंद्र के सटे रामलखन इंटरमीडिएट कॉलेज इतना प्रभावित व ढक चुका है कि बच्चे स्कूल नहीं आ पाते। प्रदूषण से डेंगू इस क्षेत्र में खूब पला-बढ़ा है। प्रशासन सभी आकड़े छुपा रहा है,लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगभग 150 लोगों की मौत हो चुकी है।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 


भाजपा सरकार के स्वच्छता,स्वास्थ्य के प्रति कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। भाजपा सरकार को चाहिए की वो अपने नींद से जागे और आम लोगों के हित में व्यवस्था दुरुस्त करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ