महराजगंज: थाना श्यामदेउरवां क्षेत्र के एक गांव में रंगीन मिजाज चचेरा भाई अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया। पत्नी के घर वापस नहीं लौटने पर पति ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर थाने पर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परतावल टोला बरियरवा निवासी व्यक्ति का आरोप है कि मनचले देवर ने बहला-फुसलाकर अपनी भाभी को जाल में फंसा लिया और एक दिन उसे लेकर फरार हो गया। पत्नी और भाई के घर से गायब होने की जानकारी होने पर पीड़ित ने पत्नी को रिश्तेदारों के यहां तलाश किया। जब पत्नी का कहीं पता नहीं चला तो उसने आरोपित भाई के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते मंगलवार को लगभग शाम सात बजे चाचा का लड़का पत्नी को भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
0 टिप्पणियाँ