बेतिया: जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने एवं वातावरण को स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने के लिए जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन प्रभावकारी तरीके से करने का निर्देश दिया. वें गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जल जीवन हरियाली अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ लग जाये. जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमजन को सरकार की इस महत्वपूर्ण अभियान के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायें.
डीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से होने वाली हानि की जानकारी प्रत्येक लोगों को होनी चाहिए. ताकि आमजन भी पौधरोपण एवं जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए स्वयं व्यक्तिगत रूप से अभियान से अपने को जोड़ सके. डीएम ने कहा कि जल, जीवन और हरियाली रहेगी तभी मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है.
इस अभियान में प्रत्येक व्यक्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पौधरोपण, कुओं का जीर्णोद्धार, सोख्तों का निर्माण, नहर-पईन आदि की साफ-सफाई सहित सौर उर्जा के ंउपयोग के माध्यम से कई कार्य किये जा रहे है. डीडीसी रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने जल-जीवन-हरियाली अभियान ंके सफलतापूर्वक क्रियान्यन के लिए सभी पदाधिकारियों, कर्मियों का हौसला आफजाई भी किया.
बैठक में एडीएम नंदकिशोर साह, ओएसडी बैधनाथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेन्द्र झा, डीपीओ संजीव कुमार, डीएफओ मनीष कुमार, जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार, एसआरजी मेरी एडलीन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
स्कूली बच्चों व जीविका दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली : जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई. स्थानीय विपिन उच्च विद्यालय से निकली जागरूकता रैली को डीएम डॉ. निलेश देवेरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जीविका दीदियों सहित स्वच्छाग्रहियों ने भाग लिया.
वहीं विपिन हाईस्कूल के प्रांगण से जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गयी. रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड परिसर में जाकर समाप्त हुआ. इसमें विपिन हाईस्कूल, राज संपोषित प्लस टू हाईस्कूल बेतिया, केदार पाण्डेय प्लस टू हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
0 टिप्पणियाँ