संतकबीरनगर में एक टेंट व्यवसायी का शव मंगलवार की सुबह बंधे पर मिला। परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खामपार थाना क्षेत्र के निशनिया पैकोली गांव के रहने वाले मिथिलेश चौरसिया (32) पुत्र राधा चौरसिया शादी विवाह में किराए पर टेंट लगाने का काम करते थे। परिजनों के अनुसार वे सोमवार की सुबह करीब 8 बजे घर से निकले। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजन पूरी रात परेशान रहे। मंगलवार की सुबह गांव के उत्तर बंधे पर(छितवन बाबा स्थान के पास) उनका शव ग्रामीणों ने देख कर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे।
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यवसायी के मुंह से झाग निकला हुआ था। उसके शरीर पर कहीं कोई जख्म का निशान नही मिला है। थानाध्यक्ष भीष्मपाल सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ