जनपद जौनपुर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के समस्त बैंक,ग्राहक सेवा केन्द्र,ए0टी0एम0 एवं कैशवैन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में किया गया, जिसमें बैंक एवं सभी प्रकार के वित्तिय संस्थान कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सभी को अपने बैंक/वित्तिय संस्थान के सीसीटीवी को चालू हालत में रखने,गेट पर चैन लगाने ताकि एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सके, सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने आदि सुरक्षा के निर्देश दिये गये। जनपद में चलाये जा रहे विशेष सुरक्षा अभियान के क्रम में जनपद के सभी बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्रों, ए0टी0एम0 एवं सभी प्रकार के वित्तिय संस्थान पर स्थानीय पुलिस द्वारा जाकर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी और उसे सुदृढ एवं बेहतर बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण को जागरूक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों में बैंक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ