बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने  बाइक सवार युवक से लुटे 30 हजार रुपये

बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने  बाइक सवार युवक से लुटे 30 हजार रुपये


जनपद महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर अयोध्या के निकट बुधवार शाम एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने मामा के घर से लौट रहे बाइक सवार युवक से 30 हजार रुपये लूट लिए। वारदात शाम करीब 5.30 बजे के आसपास हुई।लूट की सूचना पर पहुंची पुरंदरपुर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने वारदात वाली जगह का जायजा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।फरेंदा थाना क्षेत्र के गांव बरातगाड़ा के टोला लोहरपुरवा निवासी पीड़ित अनिरुद्ध गिरी ने अपनी तहरीर में बताया कि वह सिंहपुर अयोध्या निवासी अपने मामा राजेंद्र गिरी के घर गया था। वहां से किसी काम के लिए 30 हजार रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था।अभी वह गांव के बाहर दक्षिण तरफ सड़क के किनारे एक बगीचे के करीब पहुंचा ही था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। अनिरुद्ध अभी कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाशों ने असलहा सटाकर उससे 30 हजार रुपये लूट लिए। लूट की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।


इस संबंध में पुरंदरपुर इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद ने बताया


 लूट की जानकारी मिली है। पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश चल रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ