महराजगंज में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे पर गुरुवार को बाइक और पिकअप वैन में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक का हेलमेट फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहींं बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पिकअप और चालक को हिरासत में ले लिया है कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहबोलिया निवासी अतुल पाठक (35) और उसके साथी पवन पांडेय (30) निवासी मदरिया हरपुर बुदहट बाइक से महराजगंज की तरफ से गोरखपुर जा रहे थे। बाइक सवार युवक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे पर पहुंचे ही थे कि गोरखपुर से महराजगंज की तरफ आ रही पिकइअप ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर में अतुल पाठक का हेलमेट फट गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे पवन पाडेंय घायल हो गए। ग्रामीणों ने पिकअप चालक की धुनाई भी कर दी। इंस्पेक्टर श्यामदेउरव निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल भेज दिया गया है। पिकअप और उसका चालक हिरासत में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ