कुशीनगर: सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ीहार पूरबपट्टी से कलेवा लेकर गोपालगंज जिले के बरौली बाजार जा रहे लोगों की कार गोपालगंज शहर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। इनमें से तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
पकड़ीहार पूरबपट्टी निवासी बच्चा वर्मा की पुत्री की शादी 22 नवंबर को गोपालगंज जिले के बरौली बाजार में हुआ था। रविवार को बहुभोज था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने तथा कलेवा लेकर परिवार के लोग बरौली बाजार जा रहे थे। रविवार की रात करीब नौ बजे कार गोपालगंज में बंजारी मोड़ स्थित ओवरब्रिज पर पहुंची तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने कार चालक को आगे न जाने के लिए आगाह किया, लेकिन चालक ने उस पर ध्यान नहीं दिया और कार जैसे ही आगे बढ़ी कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। इस दुर्घटना में छह लोग प्रियेश वर्मा पुत्र रमाशंकर (28), अनिरुद्ध वर्मा पुत्र लक्ष्मण (25), सुमित वर्मा पुत्र प्रमोद(23), शौर्य पुत्र अजय (02) सभी निवासी पकड़ीयार पुरबपट्टी और सेवरही कस्बा के स्वर्णनगर निवासी राजपति वर्मा पुत्र सुबाष (18) और संदीप वर्मा पुत्र उमाशंकर (32) घायल हो गए। स्थानीय लोगों व गोपालगंज पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया। यहां से तीन घायलों सुमित वर्मा, प्रियेश वर्मा और संदीप वर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया और शेष तीन लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घायलों के परिजनों के अनुसार गोरखपुर में जिन तीन लोगों का इलाज चल रहा है, उसमें प्रियेश वर्मा उर्फ पिंटू की हालत गंभीर बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ