अयोध्या प्रकरण को लेकर आगामी फैसले के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की जा रही दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास

अयोध्या प्रकरण को लेकर आगामी फैसले के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की जा रही दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास


खीरी: अयोध्या प्रकरण को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय के आगामी फैसले के दृष्टिगत शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की जा रही विभिन्न तैयारियों के क्रम में आज दिनांक 07-11-19 को पुलिस लाइन खीरी परेड ग्राउंड पर जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक खीरी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में "दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल" का आयोजन किया गया। उक्त ड्रिल में जनपद के उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस लाइन व विभिन्न थानों से आये पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानो एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न उपकरणों के संचालन का अभ्यास किया गया। तदोपरान्त जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आगामी दिनों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने एवं अपने आप को हर प्रकार से सतर्क एवं मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ