थाना छपरौली: पुलिस ने जंगल ग्राम कुर्डी से अभियुक्त रवि कुमार उर्फ रवि पुत्र राजू निवासी ग्राम कुर्डी थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक मो0सा0 पेंशन प्रो मय 02 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गई।
थाना बालैनी पुलिस ने ग्राम डौलचा से अभियुक्त सोनू उर्फ भूले पुत्र सूबे सिंह निवासी ग्राम डौलचा थाना बालैनी जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गई।
0 टिप्पणियाँ