जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अवैध संबंध के चलते एक महिला ने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी। पहले पति पर बांके से हमला किया, इससे भी मन न भरा तो उसे गोली मारी गई। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे से पहले हत्यारोपित पत्नी और प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम मुर्तजा अलीनगर में युवक पूसु ने अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या कर दी। गांव के रहने वाले शिवप्रकाश के सिर पर बांका व बगल में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक शिवप्रकाश के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी समेत दोनों भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया। वहीं प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार देर रात हुई उस वक्त शिवप्रकाश घर में सो रहा था। तभी आरोपित शिवप्रकाश की पत्नी की मदद से घर में घुस आया और घटना को अंजाम दिया। एसपी पूनम ने बताया कि मुख्य आरोपित गांव का ही निवासी पूसु है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ