अफगानिस्तान के आगे 151 रनों लुढ़की टीम इंडिया, 3 विकेट से हारी मैच

अफगानिस्तान के आगे 151 रनों लुढ़की टीम इंडिया, 3 विकेट से हारी मैच


बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदराना प्रदर्शन के कारण भारतीय अंडर19 टीम को कम स्कोर वाले तीसरे युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मंगलवार को यहां अफगानिस्तान से तीन विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा जो पांच मैचों की श्रृंखला में उसकी पहली हार है। भारतीय टीम 49 ओवर में 152 रन आउट हो गई। अफगानिस्तान अंडर-19 ने 46.2 ओवर में 155 रन बनाकर तीन विकेट से मैच अपने नाम किया।


भारतीय टीम हालांकि पहले दोनों मैच जीतने के कारण श्रृंखला में 2-1 से आगे है। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। पारी के 22वें ओवर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद पदार्पण कर रहे विक्रांत भदौरिया (39) और कप्तान शुभांग हेगड़े (46) ने छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 120 के पार पहुंचाया। इस जोड़ी के टूटने के बाद हालांकि एक बार फिर पारी लडख़ड़ा गई और पूरी टीम 152 रन पर आउट हो गई।


अफगानिस्तान के लिए आबिद मोहम्मदी ने चार जबकि अब्दुल रहमान ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इमरान (34) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक (32) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। इस साझेदारी को हेगड़े (10 ओवर में 20 रन पर दो विकेट) ने इशाक को आउट कर तोड़ा। 


भारतीय गेदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन रहमानुल्लाह (21) और रहमान (नाबाद 26) के उपयोगी योगदान से अफगानिस्तान अंडर19 ने मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए कार्तिक त्यागी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। श्रृंखला का चौथा मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ