अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच से जुड़ी पहली सार्वजनिक सुनवाई शुरू

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच से जुड़ी पहली सार्वजनिक सुनवाई शुरू

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच से जुड़ी पहली सार्वजनिक सुनवाई बुधवार को वॉशिंगटन में शुरू हो गई। अमरीकी राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन और उनके पुत्र के ख़िलाफ़ जांच शुरू करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाया।अमरीकी राष्ट्रपति इस आरोप से इनकार कर रहे हैं।  


ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित रूप से उन्हें चुनौती देने वाले जो बिडेन के बारे में गलत सूचनाएं देने के लिए यूक्रेन पर दबाव डालने के वास्ते अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। मामले में अंतिम मतदान अमेरिकी सीनेट करेगी जिसमें रिपब्लिकन का बहुमत है। अत: ट्रंप को हराए जाने की संभावना कम ही है। बुधवार की दोपहर को रूस, यूक्रेन और यूरेशिया मामलों के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री लॉरा कूपर तथा राजनीतिक मामलों के लिए अवर विदेश मंत्री डेविड हेल जांच समिति के समक्ष पेश हुए। 


इस महाभियोग के नतीजे के तौर पर अमरीकी राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है। लेकिन ऐसा तभी होगा, जब हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव्स उन पर महाभियोग लगाए और सीनेट उसे मंजूरी दे। अमरीका के इतिहास में चौथी बार महाभियोग की सुनवाई हो रही है। तीसरी बार इसकी कार्यवाही को टेलीविजन पर दिखाया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ