थाना राजघाट अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति , वाहन,वांछित अभियुक्त के अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के नेतृत्व मे आज दिनांक को मै प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय मय हमराहउ0नि0 अंजनी कुमार यादव,का0 अमरेन्दु तिवारी,का0 इम्तियाज खाँ व का0 अंजनी रायके मय जीप सरकारी यू0पी0 53 ए0जी0 0872 मय हमराह के थाने से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, शांति सुरक्षा व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन करते हुए हर्बट बंधा पर अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया जा रहा था कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि साहब अमरूद बगियामे एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा हैं अगर जल्दी किया जाए तो वह व्यक्ति पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले मुखबिर खास को साथ लेकर हर्बट बंधा से खडंजे का रास्ता पकड़ कर अमरूद बगिया मे पहुचे तो मुखबीर ने रूकने का इशारा किया और वही से कुछ दूर झाडियो मे बैठे एक व्यक्ति की तरफ इशारा कर बताया कि वही व्यक्ति जो काली टी शर्ट पहना है नाजायज स्मैक बिक्री कर रहा है। इतना कह कर मुखवीर हट बढ गया । हम पुलिस वाले झाडियो मे छिपे हुए व्यक्ति के पास पहुचे तथा एक बारगी घेर घार कर हिकमत अमली से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया दाहिने हाथ मे एक प्लास्टिक की पन्नी मे कागज मे लिपटा हुआ कुछ पदार्थ बरामद हुआ पकड़े गये व्यक्ति से बरामद पदार्थ के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब प्लास्टिक की पन्नी मे नशीला पदार्थ स्मैक है। जिसको मै बिक्री कर रहा था नाम पता पूछने पर अपना नाम जिबरान पुत्र स्व0 कुर्बान निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर बताया तथा उसके जेब से बिक्री का 350/- रूपया बरामद हुआ तथा बताया कि साहब मै स्मैक बेचकर अपना तथा अपने परिवार की जीविका चलाता हूँ। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा बरामदशुदा स्मैक को मौके पर ही सील सर्व मोहर किया गया व बरामद बिक्री के पैसे को चिटबंद किया गया । बरामदगी की फर्द मौके पर तैयार की गयी । इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 185/19 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तका नाम व पता
1-जिबरान पुत्र स्व0 कुर्बान निवासी इलाहीबाग थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष
बरामदगी
1- 4 ग्राम 890 मिली ग्राम नाजायज स्मैक
2- स्मैक बिक्री का 350/- रूपया
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम
1-प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय
2- उ0नि0 अंजनी कुमार यादव
3- का0 अमरेन्दु तिवारी
4- का0 इम्तियाज खाँ
5-का0 अंजनी राय
0 टिप्पणियाँ