बहराइच : जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर गेंद घर मैदान में 26 नवम्बर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें एक्वा हेल्थ केयर पटना, शिवशक्ति बायोटेक्नालाॅजी लिमिटेड, एक्ज़ेक्ट एक्वा प्राईवेट लिमिटेड, बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इण्डिया, न्यू यूनीकेयर हेल्थ साल्यूशन, एल.आई.सी. एजेन्ट रिक्रूटमेन्ट एजेन्सी बहराइच व एस.आई.एस. इण्डिया लिमिटेड लाखनऊ द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।
जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि एक्वा हेल्थ केयर पटना द्वारा एक्ज़ीक्यूटिव मैनेजर पद हेतु हाईस्कूल शैक्षिक योग्यता रखने वाले 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों रू. 12,500=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा। शिवशक्ति बायोटेक्नालाॅजी लिमिटेड द्वारा सेल्स टनिंग पद हेतु इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता रखने वाले 19 से 35 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों रू. 7,500=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा। एक्ज़ेक्ट एक्वा प्राईवेट लिमिटेड द्वारा काउन्सलर, आॅफिस एक्ज़ीक्यूटिव, एच.आर. एक्ज़ीक्यूटिव, कम्प्यूटर आपरेटर व आॅफिस ब्वाय के पदों हेतु इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता रखने वाले 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों रू. 10,500=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा।
बायोटेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इण्डिया द्वारा जिला/ब्लाक को-आर्डिनेटर पद हेतु स्नातक शैक्षिक योग्यता रखने वाले 20 से 55 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों रू. 8500=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा। न्यू यूनीकेयर हेल्थ साल्यूशन द्वारा टेलीकालर एकाउण्टेन्ट, टेक्नीशियन, सेल्स एक्ज़ीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेन्ट एक्ज़ीक्यूटिव के पदों पर इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता रखने वाले 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों रू. 10,500=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा। जबकि एल.आई.सी. एजेन्ट रिक्रूटमेन्ट एजेन्सी बहराइच द्वारा एल.आई.सी. एजेन्ट के पद हेतु हाईस्कूल शैक्षिक योग्यता रखने वाले 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों रू. 5,000=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा तथा एस.आई.एस. इण्डिया लिमिटेड लाखनऊ द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा पर्यवेक्षक पद हेतु हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की शैक्षिक योग्यता रखने वाले 20 से 35 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति अर्ह होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को रू. 10,000=00 प्रतिमाह वेतन देय होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी सेवा योजन पोर्टल एसईडब्लूएवाईओजेएएन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी होने पर अपने पंजीकरण कार्ड सहित जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच से सम्पर्क कर 25 नवम्बर 2019 तक आॅफलाइन आवेदन कराकर स्वयं के दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त प्रमाण पत्रों सहित 26 नवम्बर 2019 को समय से राजकीय बालिका इण्टर कालेज परिसर गेंद घर मैदान में उपस्थित होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इस हेतु मार्ग व्यय देय न होगा।
0 टिप्पणियाँ