युद्ध में घायल हुए सैनिकों को अब मिलेंगे 8 लाख रुपए

युद्ध में घायल हुए सैनिकों को अब मिलेंगे 8 लाख रुपए


नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के लिए बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्री ने सेना की दीर्घलंबित मांग स्वीकार करते हुए युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को मौजूदा दो लाख रुपये से बढ़ा कर आठ लाख रुपये करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। 


यह भी पढ़ें :शिवपाल यादव ने सपा में विलय और मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, भाजपा सरकार पर भी बोला हमला


अधिकारियों ने बताया कि यह आर्थिक सहयोग युद्ध के हताहतों के लिए बनाए गए सैनिक कल्याण निधि (एबीसीडब्ल्यूएफ) के तहत दिया जाएगा। अभी युद्ध में शहीद होने वालों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अपंगता झेलने वालों के अलावा कई अन्य श्रेणी के तहत आने वाले सैनिकों को दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ