राज्य वन मुख्यालय के आदेश के आलोक में वाल्मीकि टाईगर रिजर्व प्रशासन ने इस बार दिपावली व छठ में वनकर्मियों की छुट्टी रद्द करने की आदेश जारी किया हैं। यह आदेश वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेंमकात राय के आदेश के आलोक में वन प्रमंडल एक व दो के डीएफओ गौरव ओझा व अम्बरीश कुमार मल्ल ने सभी वनक्षेत्र कार्यालय में पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किया है।यह आदेश सर्किल और डीविजन स्तर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर भी लागु रहेगा। इस संबंध मे वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक एचके राय ने बताया कि दिपावली व छठ को वनक्षेत्रों में संदिग्ध तत्वों की घुसपैठ ,शिकार, वन अपराध और तस्करी होने की आशंका बनी रहती हैं। इस आदेश को गंभीरता से लेते हुए वीटीआर प्रशासन ने सभी वनकर्मियों की छुट्टी रद कर दिया है।सीएफ ने बताया कि जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए वनकर्मी पुरी तरह चौकस रहेंगे।उन्होंने बताया कि संरक्षित जंगल क्षेत्रों मे अवस्थित मठ मंदिरों पर दिपावली व छठ भर वनकर्मियों की तैनाती रहेंगी।सीएफ ने बताया कि जंगल क्षेत्र के मठ, मंदिरों परिसर में आग जालते और पोलोथीन फेकते पकड़े जाने पर वाईल्ड लाईफ एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। यह आदेश सभी वनक्षेत्र के पदाधिकारियों को जारी की गई है।
0 टिप्पणियाँ