शिवसेना ने  भाजपा से सीएम पद को लेकर लिखित आश्वासन की मांग

शिवसेना ने  भाजपा से सीएम पद को लेकर लिखित आश्वासन की मांग

विधानसभा के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद भाजपा की पुरानी सहयोगी और महाराष्ट्र की सत्ता में प्रमुख सांझेदार शिवसेना अपने 'फिफ्टी-फिफ्टी' फॉर्मूले के तहत भाजपा पर दबाव बनाने में लगी हुई है। इसी को लेकर मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में पार्टी के नए विधायकों की बैठक की गई जिसमें महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 50-50 का फॉर्मूला एक बार फिर से उछला है। इस बार शिवसेना ने  भाजपा से सीएम पद को लेकर लिखित आश्वासन मांगा है। 


शिवसेना नेता प्रताप सरनायक ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार अमित शाह जी ने लोकसभा चुनावों से पहले 50-50 फार्मूले का वादा किया था, उसी प्रकार दोनों सहयोगी दलों भाजपा और शिवसेना को 2.5 - 2.5 वर्षों के लिए सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को बीजेपी से लिखित आश्वासन मिलना चाहिए।'


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ