प्रगितिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. दरअसल, जब पूरा विपक्ष महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर बुलाए विशेष सत्र का बहिष्कार कर रहा था, तब शिवपाल यादव सरकार के साथ खड़े नजर आए. समाजवादी पार्टी में वापसी पर भी शिवपाल ने बड़ा बयान दिया.सदन में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस प्रदेश का नेतृत्व एक ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथ में है. महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया. आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिवपाल ने इंवेस्टर समिट की भी तारीफ की, लेकिन कहा कि जितने निवेश की बात हुई है उतना निवेश नहीं आया.
भारत को UN का स्थाई सदस्य बनाने की मुहिम तेज की जाए
शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेहनती हैं, लेकिन पुलिस को अभी और कसने की जरूरत है. शिवपाल ने मांग की कि संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत को स्थाई सदस्य बनाने की मुहिम और तेज की जाए क्योंकि भारत इसका हकदार है. इसके अलावा शिवपाल ने हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा में भी शामिल करने की भी मांग की.
सपा में वापसी की गुंजाइश नहीं, गठबंधन हो सकता है
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी में वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है. अलग पार्टी बनाने के बाद अब वापसी के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं, अखिलेश अगर चाहे तो दोनो पार्टियों का गठबंधन हो सकता है. फैसला अखिलेश को लेना है.
जाना होगा तो नेताजी तय करेंगे
अखिलेश यादव के पार्टी में आने के ऑफर और पार्टी का दरवाजा खुले रहने की बात पर शिवपाल ने कहा कि ऐसे शब्द मेरे लिए अपमानजनक मैंने पार्टी खड़ी की. मेरे लिए दरवाजा खोलने की बात बोलना मेरा अपमान है. मुझे जाना होगा तो नेताजी तय करेंगे.
0 टिप्पणियाँ