बांदाः नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवक द्वारा अपनी 6 साल की भतीजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म की कोशिश करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में युवक छोट्टन (21) ने शराब के नशे में अपनी छह साल की भतीजी के साथ सोमवार को दुष्कर्म करने की कोशिश की।
मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही डीआईजी के आदेश पर की गई है।
पीड़िता की मां के मुताबिक वह विधवा है और उसके देवर ने शराब के नशे में पहले उससे संबंध बनाने की जोर-जबरदस्ती की थी। महिला का दावा है कि उसके इनकार करने पर आरोपी ने उसकी बेटी के साथ यह हरकत की है।
0 टिप्पणियाँ