कुशीनगर: रामकोला के पूर्व विधायक और गो सेवा समिति के उपाध्यक्ष अतुल सिंह की जिला कारागार पहुंचते ही गुरुवार की देर रात तबीयत बिगड़ गई। डाक्टरों की टीम ने अस्पताल पहुंच कर उनकी जांच की। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।कुशीनगर के रहने वाले अतुल सिंह को गुरुवार को विशेष नायायाधीश एमपी/एमएलए विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मोहन मुंडेरा कांड में सुनवाई करते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें जिला कारागार देवरिया लाया गया। देर शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में उनका ब्लड प्रेशर स सुगर बढ़ा पाया गया। इसके बाद जेल के चिकित्सक डा संजय गुप्ता ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां से डिप्टी सीएमओ डा.संजय चन्द्र के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने जांच कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बंदी रक्षक रात में 11 बजे उन्हें गोरखपुर ले कर चले गए।
जिला कारागार बंद सजायाफ्ता कैदी पूर्व विधायक अतुल सिंह की तबीयत खराब हो गई थी। डाक्टरों की सलाह पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
केपी त्रिपाठी, जेल अधीक्षक
0 टिप्पणियाँ