राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए: बसपा सुप्रीमो मायावती

राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए: बसपा सुप्रीमो मायावती

उत्तर प्रदेश : अयोध्या के राम मंदिर मामले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। इस पर संत समाज से लेकर राजनेता सभी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए। देश में हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहना चाहिए।


यह भी पढ़ें :कुशीनगर: अनियंत्रित पिकअप तीन महिलाओं सहित चार लोगों को रौंदते हुए पानी भरे गड्ढे में जा पलटी


इससे पहले सीएम योगी ने राम मंदिर मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए निर्णय जरूरी है। सीएम योगी ने कहा कि सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के मन में विश्वास पैदा हो सके।


यह भी पढ़ें : साइकिल की दोबारा सवारी क्यों नहीं करना चाहते हैं शिवपाल, खुला यह बङा राज


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि मसले पर हर रोज सुनवाई हो रही है और सुनवाई की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर रखी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ