गोरखपुर आजाद नगर चौकी इलाके के अजवनिया गांव में रविवार की दोपहर 1.30 बजे आठ की संख्या में आए मनबढ़ युवकों ने प्रधान के घर पर चढ़कर उनके बेटे को गोली मार दी। प्रधान रामभवन ने घायल बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पिता ने बताया कि युवक मनबढ़ किस्म के हैं। उन्होंने गांव में वर्चस्व कायम करने के लिए इस तरह की वारदात की है।
सिर और चेहरे पर लगा है छर्रा, मेडिकल कालेज में भर्ती
आजाद नगर चौकी क्षेत्र के अजवनिया गांव की है घटना
अजवनिया गांव में रविवार को प्रधान रामभवन का बेटा रंजीत साहनी(25) घर के बाहर सफाई कर रहा था। तभी आठ की संख्या में पहुंचे गांव के कुछ युवकों ने तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली के छर्रे रंजीत के सिर और चेहरे पर लग गई। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। उधर घायल रंजीत को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 'पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारी गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।''
रोहन प्रमोद बोत्रे, सीओ कैंट
मेडिकल कॉलेज में रंजीत की स्थित गंभीर बनी हुई है। दीपावली के दिन गोली मारे जाने की सूचना पर एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ और सीओ कैंट बोत्रे रोहन प्रमोद भी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। अभी मामले में प्रधान के तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रधान रामभवन गोली मारे जाने कारणों को स्पष्ट रूप से नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक गांव में वर्चस्व कायम करना चाहते हैं। जिसके लिए कई बार पहले भी मारपीट कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ