मनबढ़ युवक से आजिज आकर पिता ने अपनी बेटी की छुड़वा दी पढ़ाई 

मनबढ़ युवक से आजिज आकर पिता ने अपनी बेटी की छुड़वा दी पढ़ाई 


खोराबार थाना क्षेत्र के एक गांव के मनबढ़ युवक से आजिज आकर पिता ने अपनी बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी। आरोप है कि मनबढ़ युवक उसके बाद भी किशोरी का पीछा नहीं छोड़ रहा है।युवक की हरकतों से अजीज आकर किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर मनबढ़ के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। मनबढ़ युवक ने गुरुवार को किशोरी से छेड़खानी की थी। किसी तरह अपने को बचाकर वह भाग निकली। किशोरी घर पहुंची और परिवारवालों को पूरी जानकारी दी। मामले में परिजनों ने 100 नम्बर पर फोन करके घटना की सूचना दी। पिता का कहना है कि युवक एक वर्ष से उनकी नाबालिग पुत्री को परेशान कर रहा है। इसी कारण बेटी की पढ़ाई बीच में छुड़ानी पड़ी। उन्होंने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।


तीन घंटे बैठने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस


किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर किशोरी के पिता शुक्रवार को केस दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन केस दर्ज नही हुआ। किशोरी ने पिता का कहना है कि सिपाहियों ने इंस्पेक्टर के नहीं होने की बात कह कर तीन घंटे बैठाया। फिर भी मुकदमा नहीं किया।


बोले थाना प्रभारी


किशोरी के पिता की शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सुनील राय, थाना प्रभारी, खोराबार


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ