कुशीनगर: युवक ने अपने ही बड़े भाई की पत्नी को चाकू से हमला कर किया घायल 

कुशीनगर: युवक ने अपने ही बड़े भाई की पत्नी को चाकू से हमला कर किया घायल 

कुशीनगर में पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मईला गांव में गुरूवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गयी जब गांव के एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की पत्नी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसने घटना के बाद खुद पुलिस को सूचना देते हुए सरेंडर कर दिया। मईला निवासी अभय की अपने बड़े भाई की पत्नी से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं होने लगा। इस दौरान गुस्से में आकर अभय ने चाकू से हमला कर बड़े भाई की पत्नी कुसुम को घायल कर दिया। 


यह भी पढ़ें : गांधी जयंती के दिन बापू की प्रतिमा के सामने फूट-फूटकर रोए सपा नेता, बीजेपी को लेकर कही ये बात


कुसुम घायल अवस्था में जमीन पर गिर कर तड़पड़ाने लगी। आरोपी युवक ने डायल 100 पुलिस को फोन कर घटना के बाबत जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर आरोपी युवक खुद कोतवाली पहुंच पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ