कुशीनगर: यूपी बिहार दिल्ली व पंजाब से आये पहलवानों द्वारा किया भव्य कला प्रदर्शन, देखे पूरी विडियो..

कुशीनगर: यूपी बिहार दिल्ली व पंजाब से आये पहलवानों द्वारा किया भव्य कला प्रदर्शन, देखे पूरी विडियो..

कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हनुमागंज थाने के बुलहवा बाजार में दशहरा मेला के अवसर पर श्री नवशक्ति दुर्गा पूजा समिति व बाजार के व्यापारियों के द्वारा कुश्ती का आयोजन किया गया।जिसमे 70 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया।भीम यादव बनारस व कैलास भदोही की कुश्ती काफी रोमांचक रही।



इन दोनों की कुश्ती बराबरी की रही।कुश्ती का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेबुआ नौरंगिया के ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे व विशिष्टि अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ नीलेश मिश्रा,डॉ कमलेश वर्मा,हियुवा के वरिष्ठ नेता अजय गोविंद शिशु ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराया इस दंगल में सतेंद्र पडरौना ने बिहार सेमरिया के पहलवान अभय को 2 मिनट में ही चित कर दिया।तो वही बुलहवा निवासी विकास ने भदोही के पहलवान नंदू को सेकण्डों में चित कर दिया।कुछ और रोमांचक कुश्तियां इस प्रकार रही इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राव,कर्मबीर साहनी,समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,विजय तुलस्यान,भाजपा जिला मंत्री आनंद कुशवाहा,योगेश शर्मा,ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता,दीपू सरावगी,नवीन श्रीवास्तव,भोला यादव,अवधेश दुबे,विश्वबंधु वर्मा,संतोष तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ